शाओमी रेडमी वाय2, एमआई टीवी 4 और एमआई टीवी 4ए की सेल आज

आज एक बार फिर से शाओमी के सबसे सस्ते डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन रेडमी वाय2 की फ्लैश सेल है। इससे पहले सोमवार को भी अमेजॉन से प्राइम मेंबर्स के लिए रेडमी वाय2 की सेल हुई। आज दोपहर 12 बजे रेडमी वाय2, एमआई टीवी 4, एमआई टीवी 4ए की फ्लैश सेल होगी।

रेडमी वाय 2 को जहां अमेजॉन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा, वहीं एमआई टीवी 4, एमआई टीवी 4ए को फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। शाओमी के टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि अमेजॉन से रेडमी वाय 2 आज भी केवल प्राइम मेंबर्स ही खरीद सकेंगे।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम, 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32जीबी/64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है।

वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो AI सपोर्ट के साथ आता है। फोन मे फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है। रेडमी वाय2 में 3080 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन के साथ 3 कार्ड स्लॉट मिलेंगे यानि आप एक बार में 2 सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

शाओमी रेडमी वाय2 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के साथ कवर फ्री में मिलेगा। फोन के 3Gb/32GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

शाओमी एमआई टीवी4ए की कीमत और स्पेसिफिकेशन
43 इंच वाले Mi TV 4A में फुल एचडी डिस्प्ले, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इसमें क्वॉडकोर Amlogic T962 64 बिट प्रोसेसर है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac (2.4/5 GHz डुअल बैंड Wi-Fi), ब्लूटूथ 4.2, Dolby व DTS ऑडियो है। यह टीवी HDR 10 और HLG को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।

32 इंच वाले Mi TV 4A की कीमत और स्पेसिफिकेशन
32 इंच वाले Xiaomi Mi TV 4A की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें भी फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉडकोर Cortex-A53 प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 1.5GHz है। इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए माली-450 MP3 GPU दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, USB, 2 HDMI पोर्ट और AV पोर्ट है।

Mi TV 4 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
स एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले है। टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम और स्टैंड है और यह 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह टीवी सैमसंग गैलेक्सी एस 8 से भी पतला और एक सिक्के के मोटाई का है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टीवी है। इस टीवी में भी फोन जैसा बेजल (किनारा) नहीं होगा। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा। इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।

Back to top button