शाओमी: 14 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi 5

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लेकर आ सकती है. हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन्स के साथ Mi TV4 और Mi TV 4A भी लॉन्च किया है. कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जो शायद Redmi 5 के लिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 14 मार्च को Redmi Note 5 लॉन्च कर रही है.

शाओमी: 14 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi 5शाओमी ने हाल ही में भारत में  Mi TV 4A लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने लाइव स्ट्रीम के जरिए पेश किया और इसके आखिर में एक टीजर देखने को मिला जो संभवतः बजट स्मार्टफोन Redmi 5 का है. कीमतों की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होगी.

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 5 में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगैन 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 506 GPU है. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की मेमोरी दी जाएगी जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह Android 7.1 Nougat बेस्ड MIUI 9 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 1.25 माइक्रॉन पिक्सल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है और कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिन की स्टैंडबाइ टाइम देगी.

Xiaomi ने पेश किया है Mi TV 4A

ये नया Mi TV 4A मॉडल वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है. ऐसे में यूजर्स बिल्ट इन माइक वाले रिमोट को कमांड देने के लिए उपयोग कर सकते हैं. 10 मिनट बाद शट डाउन करना या 45 मिनट 20 सेकेंड तक फास्ट फॉर्वर्ड करने जैसे कमांड इस रिमोट के जरिए दिए जा सकते हैं. ये एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल UI पर बेस्ड है, जिसे कंपनी दूसरे TV में भी इस्तेमाल करती है.

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए Mi TV 4A मॉडल में 1GB रैम और 750MHz Mali 450 GPU के साथ 64-bit 1.5GHz Amlogic L962-H8X प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है. चीन में इस नए मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 17,500 रुपये) रखी गई है.

Back to top button