शाहबाज नदीम ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता, बेन स्टोक्स हुए आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। वो धीरे-धीरे दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। बेन स्टोक्स 82 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए। 

कुलदीप यादव की जगह टीम में अचानक से जगह बनाने वाले शाहबाज नदीम ने आज के दिन टीम को पहली सफलता दिलाते हुए खतरनाक दिख रहे बेन स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। उनके बल्ले से 118 गेंदों में 82 रनों की आकर्षक पारी निकली। लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और उपकप्तान बेन स्टोक्स के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। जहां रूट 163 रन और स्टोक्स 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत इस समय विकेट की तलाश में है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। यह सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा, क्योंकि टीम ने इस दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाया और 92 रन बनाए। टीम की तरफ से इस समय कप्तान जो रूट 156 और बेन स्टोक्स 63 रन बनाकर नाबाद हैं। 

 इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एशियाई पिचों पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उनके इस मैच में 150 रन पूरे हो गए हैं। इसके अलावा उनके जोड़ीदार बेन स्टोक्स ने भी तेज पारी खेलते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है।

 इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन चेन्रई टेस्ट के दूसरे दिन भी जारी है। 15 ओवरों के खेल में इंग्लैंड ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया जबकि इस दौरान उन्होंने 40 रन बनाए। टीम का स्कोर इसके साथ ही 300 के पार हो गया है। 

 इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान जो रूट के बाद अब बेन स्टोक्स भी जम चुके हैं। वो अब तक 35 गेंदों पर 17 रन बना चुके हैं। इसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है।

 दूसरे दिन का खेल शुरू हुए पांच ओवर से ज्यादा का खेल हो गया है लेकिन टीम इंडिया को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। 

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ बेन स्टोक्स दे रहे हैं।

 दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से बात करते नजर आए टीम के कप्तान विराट कोहली।

इंग्लैंड का प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉमिनिक बेस, जोफरा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।

Back to top button