सेक्स टॉयज, बेवफाई जैसे मुद्दों पर खुलकर बोली यह युवती, कहीं ये बातें

सेक्स टॉयज, लिंग का साइज या फिर बेवफाई, ये ऐसे विषय हैं जिन पर सिर्फ फुसफुसाहट होती है. कंबोडिया में इस वर्जना के खिलाफ “ए डोज ऑफ कैथ” नाम का एक वीडियो ब्लॉग शुरू हुआ है. इसे आलोचना और समर्थन, दोनों मिल रहा है.सेक्स टॉयज, बेवफाई जैसे मुद्दों पर खुलकर बोली यह युवती, कहीं ये बातें

यह ब्लॉग सेक्स और महिलाओं के उन मुद्दों पर बात करता है जिस पर आम तौर पर लोग चर्चा नहीं करना चाहते. इसे वीडियो ब्लॉग को 23 वर्षीय कैथरीन हैरी चलाती है. कंबोडिया जैसे देश में जहां  #MeToo कैंपेन के बारे में लोग जागरूक नहीं है, वहां पिछले दिनों फेसबुक वीडियो के जरिए कैथरीन ने एक शो किया जिसमें सेक्स एजुकेशन, महिलाओं के स्वास्थ्य, लिंगानुपात आदि पर चर्चा की गई. 

कैथरीन के प्रोफेसर रेमंड लिओस का कहना है कि नई पीढ़ी तकनीकी रूप से जागरूक है और अपने विचारों को बेबाकी से सामने लाती है. ´अ डोज ऑफ कैथ´ को देश में लाखों लोग सुन चुके हैं जिसमें 30 साल से कम के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले युवाओं की संख्या 1.5 करोड़ है. फेसबुक पर कैथ के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर है. 

Back to top button