सेंसेक्स 16 अंक चढ़कर तो निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सुस्त कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16 अंक की बढ़त के 35176 के स्तर पर और निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 10720 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.49 फीसद और स्मॉलकैप 1.17 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक (0.14 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.47 फीसद), एफएमसीजी (0.16 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.22 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं ऑटो (1.01 फीसद), आईटी (1.66 फीसद), मेटल (3.43 फीसद), फार्मा (1.10 फीसद), पीएसयू बैंक (2.49 फीसद) और रियल्टी (2.00 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 15 हरे निशान में और 35 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी कोटक बैंक, जील, आईटीसी, एशियनपेंट और एक्सिस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट वेदांता लिमिटेड, एचसीएलटेक, टाटा स्टील, हिंडाल्को और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में हुई है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 22449 के स्तर पर, शांघाई 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 3070 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 30625 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.27 फीसद की कमजोरी के साथ 24099 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2654 के स्तर पर और नैस्डैक 0.91 फीसद की बढ़त के साथ 7130 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

खुशखबरी: कर्नाटक चुनाव तक सरकारी कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी पर लगाई रोकी

ऑटो शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.35 फीसद), ऑटो (0.90 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.40 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद) और फार्मा (0.13 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा मोटर्स टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 30 हरे निशान में और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एलटी, कोटक बैंक और मारुति के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एचसीएलटेक, वेदांता लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंदुस्तान यनिलिवर और कोल इंडिया के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Back to top button