शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त देखी गई . कारोबार के आरम्भ में सेंसेक्स 29.28 अंक यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 34,932.49 पर और निफ्टी 10.30 अंक यानी0.10 फीसदी चढ़कर 10,603.45 पर खुला. रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी के घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा

बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उतार -चढ़ाव दिख रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पहले 0.05 फीसदी बढ़ा और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिर गया.बैंक, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.बुधवार को भी बाजार में कंसोलिडेशन का यह दौर जारी रहने की सम्भावना है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 46 अंक गिरकर 26204 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को सुबह 10 : 36 बजे सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 35047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 43 अंकों की तेजी के साथ 10637 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही . बीएसई 144 अंकों की तेजी के साथ 35047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 43 अंकों की तेजी के साथ 10637 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Back to top button