सेंसेक्स में दिखी 140 अंकों की उछाल, निफ्टी 10620 के पार, पीएनबी का स्टॉक 9 फीसदी गिरा

मंगलावर को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। हालांकि पीएनबी महाघोटाले में नई जानकारी सामने आने के बाद बैंक का स्टॉक गिर गया। वहीं रुपये में 2 पैसे की मामूली गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स में दिखी 140 अंकों की उछाल, निफ्टी 10620 के पार, पीएनबी का स्टॉक 9 फीसदी गिरानिफ्टी में 38 अंकों की मजबूती
बीएसई सेंसेक्स 143 अंक की तेजी के साथ 34,588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 38 अंक की मजबूती के साथ 10,620 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, हीरो मोटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज 2.2-1.4 फीसदी तक उछले हैं।

9 फीसदी गिरा पीएनबी का स्टॉक
नीरव मोदी द्वारा 1322 करोड़ के एक और फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी आने के बाद मंगलवार के कारोबार में पीएनबी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और शुरुआत कारोबार में शेयर 9 फीसदी तक टूटकर 102.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का लो लेवल है।

PNB के साथ 1300 करोड़ का एक और फ्रॉड, स्टॉक 9% तक टूटा
पंजाब नेशनल बैंक ने 1322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड ट्रांजेक्‍शन का पता लगाया है। पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्‍यू 12622 करोड़ रुपये हो गई है। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में पीएनबी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और शुरुआत कारोबार में शेयर 9 फीसदी तक टूटकर 102.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का लो लेवल है।

रुपये की कमजोर शुरुआत
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 64.81 के स्तर पर खुला।

Back to top button