वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स में 214 अंक की शुरुआती गिरावट जारी

मुंबई। शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा और शुरुआती कारोबार में अमेरिका-चीन में व्यापार युद्ध की संभावना के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 214 अंक से ज्यादा गिर गया।

ब्रोकरों के अनुसार विदेशी निवेशकों द्वारा कोष की सतत निकासी और खुदरा निवेशकों के मुनाफा वसूली ने भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा प्रभावित की। इसके अलावा कल मई माह के डेरिवेटिव में सौदे का अंतिम दिन होने से निवेशकों का रुख सावधानी भरा देखा गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 214.13 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 34,735.11 अंक पर खुला है। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 216.24 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.45 अंक यानी 0.65 प्रतिशत गिरकर 10,563.85 अंक पर खुला है। चीन-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार युद्ध से जुड़ी नई चिंताए बढ़ने के बाद एशियाई बाजार और वालस्ट्रीट पर कमजोर रुख देखा गया। इसका असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा है।

Back to top button