36511 के नए रेकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स, 11000 के पार खुला निफ्टी

नई दिल्ली : गुरुवार को सेंसेक्स ने नया रेकॉर्ड बनाते हुए 36,460 का आंकड़ा पर कर लिया। वहीं, निफ्टी में 11,000 के ऊपर से कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों का सूचकांक 36,426 तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 11,001 पर खुला। 

कारोबार की शुरुआत में बीएसई पर वैश इन्फ्रा, वेजिटेबल प्रॉडक्ट्स लि., वर्धमान पॉली, इन्सिल्को लि., अशोक बिल्डकॉन, केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी का माहौल दिखा और इनकी कीमतें क्रमशः 17.82%, 17.31%, 15.20%, 13.50%, 12.89% और 10% चढ़ गए। वहीं, जिन शेयरों में बिकवाली का माहौल दिखा, उनमें आरसीसीएल 18.71%, प्राइमप्रो 15.20%, सोलारा 9.97% जबकि विक्टमिल के शेयर 9.49% तक टूट गए। 

उधर, निफ्टी पर शानदार प्रदर्शन करनेवाले टॉप 10 शेयरों में आईओसी 4.46%, हिंदपेट्रो 4.37%, बीपीसीएल 4.12%, डॉ. रेड्डी लैबरेटरीज लि. 2.85%, एचसीएल टेक 2.10%, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. 1.93%, एसबीआईएन 1.74%, यस बैंक 1.20%, आईसीआईसीआई बैंक 1.19% जबकि इंडसइंड बैंक 1.15% मजबूत हो गए। वहीं, इन्फ्राटेल के शेयरों में 2.41%, टीसीएस के 0.68%, गेल के 0.52%, इन्फी के 0.41% जबकि एमऐंडएम के शेयर 0.40% टूट गए। 

बहरहाल, 9:44 बजे खबर लिखने तक सेंसेक्स में 0.64% यानी 231.37 अंक की मजबूती के साथ 36,497.30 जबकि निफ्टी में 0.62% यानी 68.20 अंक की तेजी से 11,016.50 पर कारोबार हो रहा था। 

Back to top button