कारोबार शुरू होते ही Sensex-Nifty में बढ़त दर्ज

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73.11 अंक यानि 0.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34,979.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार शुरू होते ही Sensex-Nifty में बढ़त दर्ज

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.55 अंक यानि 0.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,632.90 के स्तर पर पहुंच गया है।  गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में काराबोर की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और कारोबार की समाप्ति पर ये लाल निशान पर बंद हुआ।

काराबोर की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 214.13 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 34,735.11 अंक पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 43.13 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 34,906.11 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी काराबोर की शुरुआत में 69.45 अंक यानी 0.65 प्रतिशत गिरकर 10,563.85 अंक के स्तर पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 18.95 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 10,614.35 अंक पर बंद हुआ।

Back to top button