शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी, 450 अंक गिरा सेंसेक्स, 10600 पर आया निफ्टी

शेयर मार्केट में सोमवार को फरवरी महीने के पहले हफ्ते के कारोबारी दिन गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स में खुलते ही  347 अंकों की गिरावट देखी गई। यह 34608 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया।  बजट में निवेशकों पर टैक्स लगाने की वित्त मंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद शेयर बाजार में लगातार गिरावट बनी हुई है। 

शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी, 450 अंक गिरा सेंसेक्स, 10600 पर आया निफ्टी
निफ्टी 150 अंकों लुढ़का

निफ्टी भी 156 अंक नीचे 10600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में एलटीसीजी टैक्स का असर आगे भी देखने को मिल सकता है। वहीं ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के साथ कुछ और फैक्टर्स हैं जिसकी वजह से इस हफ्ते मार्केट में करेक्शन की आशंका है। ऐसे में निवेशकों के मन में भी मार्केट को लेकर कनफ्यूजन बना हुआ है।

पाकिस्तान ने एक बार फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में सुबह से गोलीबारी जारी

एशियाई-अमेरिकी बाजारों में गिरावट का रूख

एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 571 अंक यानि 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,704 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 625 अंक यानि 2 फीसदी गिरकर 31,977 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 78 अंक यानि 0.75 फीसदी लुढ़क कर 10,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Back to top button