कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में 147 अंक की गिरावट दर्ज

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है।कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में 147 अंक की गिरावट दर्ज

गिरावट के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 146.07 अंक यानि 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,003.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.40 अंक यानि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,646.30 के स्तर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,087.82 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 35,149.12 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की शुरूआत भी बढत में रही और यह 10,775.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,777.25 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 10,664.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,682.70 अंक पर बंद हुआ।

Back to top button