343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी का भी रहा बुरा हाल

सेंसेक्स में आज फिर गिरावट का दौर रहा, इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 34033 पर बढ़त के साथ बंद हुआ था, जो आज गुरुवार को 225 अंकों की गिरावट के साथ 33778 पर खुला. आज दिन भर बाजार में बिकावली हावी रही, जिससे शेयरों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स कुछ समय के लिए 33838 के उच्च तक गया.343 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी का भी रहा बुरा हाल

लेकिन इसके कुछ ही देर बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली के लिए बिकावली शुरू कर दी, जिस कारण बाजार गोता लगाकर 33553 पर आ गया. इसके बाद आखिरी घंटे में बाजार में कुछ सुधर हुआ और कुछ मजबूती आई. लेकिन फिर भी कल के मुक़ाबले सेंसेक्स 343 अंकों लुढ़ककर 33690 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के साथ निफ़्टी फिफ्टी भी आज कमज़ोर रहा, बुधवार को 10224 पर बंद हुआ निफ़्टी, आज 89 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 10135 पर शुरू हुआ, दिन भर के कारोबार में निफ़्टी कभी भी कल बंद हुए आंकड़े से ऊपर नहीं जा सका, आज निफ़्टी का उच्च 10166 रहा, जबकि निफ़्टी ने 10079 का लो स्कोर बनाया.  बाजार बंद होने के समय निफ़्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 10124 पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जबकि विप्रो, एचसीएल टेक, आईओसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक में खरीदारी का दौर रहा.  

Back to top button