सुरक्षाबलों ने सील किया कश्मीर का यह इलाका, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग के बूटा पथरी इलाके में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में सेना के 2 जवानों और सेना में काम करने वाले 2 कश्मीरी मजदूरों की शहादत के बाद पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि हमलावरों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

इलाके की ओर जाने वाले सभी निकास और प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति या वाहन की तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से आतंकी, चाहे सुरक्षाबल हों या गैर-स्थानीय, लगातार इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले सोनमर्ग गगनगीर में आतंकियों ने 7 सुरंग मजदूरों की हत्या कर दी थी। आतंकियों द्वारा पर्यटक स्थलों को निशाना बनाना अब यह दर्शाता है कि कश्मीर में मैराथन हो या क्रिकेट या फिर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना अब वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Back to top button