अभी-अभी: टला बड़ा हादसा, सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ वाया फैजाबाद रेलमार्ग पर अकबरपुर व जाफरगंज स्टेशन के बीच गुरुवार की तड़के डाउन सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन आवागमन बाधित हो गया है। कई ट्रेनें जगह- जगह रोक दी गई हैं।अभी-अभी: टला बड़ा हादसा, सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

जम्मू से हावड़ा जा रही करीब तीन घंटे विलंब से चल रही डाउन सियालदह एक्सप्रेस करीब पौने तीन बजे अकबरपुर स्टेशन से चली। अगले नॉनस्टाप स्टेशन जाफरगंज के बीच इंजन पटरी से उतर गया। दुर्घटना के चलते बरेली-वाराणसी डाउन जनता एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, एमएफ पैसेंजर सहित कुछ अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलकर्मियों का दस्ता मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया है।

मुरादाबाद दो स्थानों पर मालगाड़ी दो भागों में बंटी

रेल मंडल के दो स्थानों पर अलग अलग समय में दो मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। इसके चलते अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन समेत चार मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रहीं। बोगियों के बीच की कपलिंग खुलने का कारण पता नहीं चल पाया है। 

सोमवार सुबह 7.38 बजे मुरादाबाद की ओर आ रही मालगाड़ी तिलहर स्टेशन के पास दो भागों में बंट गई। इंजन के साथ पांच बोगी 50 मीटर आगे जाकर रुक गईं। इससे शाहजहांपुर बरेली के बीच ट्रेन संचालन बंद हो गया। तिलहर से पहुंचे कर्मचारियों ने बोगियों को जोड़ कर सुबह 8.30 बजे मालगाड़ी को चलाया। इसके चलते तीन मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रहीं।

इसके अलावा दोपहर 3.22 बजे दिल्ली जाने वाली मालगाड़ी महरौली स्टेशन के पास दो भागों में बंट गई। गार्ड शाम 4.02 बजे दोनों बोगी को जोड़कर मालगाड़ी को चलाया गया। इससे लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस बीच रास्ते में रुकी रही। दोनों मालगाड़ी की कपलिंग कैसे खुल गई, इसका कारण पता नहीं चल पाया है।

Back to top button