स्कूटी का भविष्य बदल देगा ई स्कूटर, 10 से 20 पैसे प्रति में चलेगा किमी

देश में टू व्हीलर गाडियों में बदल रहे बाजार में सिटी बाइक पर स्कूटी का बाजार हावी होता जा रहा है। अब महंगे ईधन की खपत कम करने और प्रदूषण से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार भी अपनी उपस्थति दर्ज कराने लगा है। कंपनियों की मानें, तो ई स्कूटर से चलने में 10 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर कॉस्ट पड़ेगी। साथ ही कंपनियां युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई नए एप और सिस्टम उसी दाम में देकर लुभा रही है। बदलाव की यह बयार ऑटो एक्सपो-2018 में साफ दिखाई दे रही थी। एक ओर जहां टू व्हीलर्स कंपनियों ने स्कूटी बाजार के हावी होने के चलते 100 सीसी की एक भी बाइक नहीं लांच की। वहीं, दस से अधिक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय कंपनियों के अलावा स्टार्ट-अप कंपनियों ने भी पेट्रोल स्कूटर उतारकर भविष्य के वाहनों का रुख तय कर दिया है। ऑटो एक्सपो में मेक इन इंडिया से ई स्कूटर की तगड़ी दावेदारी दिखाई दी। कुछ ई स्कूटर लांच हुए तो कई साल के अंत बाजार में परीक्षा के लिए आ जाएंगे। 
 
स्कूटी का भविष्य बदल देगा ई स्कूटर, 10 से 20 पैसे प्रति में चलेगा किमी टीवीएस क्रेयॉन: देश की तीसरी बड़ी कंपनी ने ई-स्कूटी बाजार में क्रेयॉन मॉडल उतारा है।कंपनी इसे 2019 के अंत तक भारत के बाजार में उतार देगी। इसमें 2.8 किलो वाट लीथियम बैटरी है जो फुल चार्ज होने पर 80 किमी जा सकती है। टॉप स्पीड-115 किमी प्रति घंटे है और 5.1 सेकेंड में 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। डेढ़ घंटे में फुल चार्ज, टीवीएस स्मार्ट सिस्टम से मोबाइल अटैच कर बात, नेविगेशन सिस्टम, रिवर्स गेयर तक दिया गया है। कीमत अभी तय नहीं की है। 

मेंजो की लुकैट: स्टॉर्टअप के चलते अहमदाबाद की कंपनी मेंजो ने 72 वोल्ट, 80.6 एंपीयर की बैटरी वाली बाइक पेश की है। 60 एनएम टॉर्क, चार सेकेंड में 60 की स्पीड। 2018 के अगस्त में यह बाजार में आएगी। 121 किमी/घंटे की स्पीड, बैटरी के बिना 1 लाख 80 हजार की बाइक मिलेगी। किराए पर बैटरी प्रत्येक माह 3800 रुपये में मिलेगी। अभी तक 100 बाइक बुक भी हो गई। लोगों के अनुसार बाइक में कस्टमाइजेशन भी किया जा रहा है। 

ओकिनावा प्रेज: कंपनी ने 2017 जनवरी में ही भारत में स्कूटी रिगर उतारी थी। अब तक 32 शहरों में 160 डीलर हैं और 700 स्कूटी भी बिकी हैं। कंपनी 2018 अप्रैल में लांच करेगी। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,788 रुपये है। स्कूटी एक बार चार्ज होने पर 170 से 200 किमी का दावा करती है। घर में छह से आठ घंटे में चार्ज और फास्ट चार्जर से डेढ़ घंटे में। बैटरी 72 वोल्ट/45 एच एंपीयर, 75 किमी की अधिकतम स्पीड। 

फ्लो: स्टार्ट अप और मेक इन इंडिया के तहत कंपनी ने भिवाड़ी में प्लांट लगाया है। क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन दिया है। इसमें जियो फेंसिंग और एंटी थेप्ट तकनीक, 74,740 रुपये कीमत, इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग, डिजिटल कंसोल से मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़ सकेंगे। 
 
हीरो माइस्ट्रो 125: अभी तक कंपनी 110 सीसी में माइस्ट्रो और ड्यूट लांच की थी। अब इसके कंपनी ने पेट्रोल में ही 125 सीसी के मॉडल निकाले हैं। जिससे अधिक पिकअप मिल सके। माइस्ट्रो का आकार छोटा किया गया है। दोनों स्कूटर में आईथ्रीएस तकनीक से मोबाइल एप्लीकेशन, नेविगेशन आदि सुविधा दी गई है। यह जुलाई में बाजार में आएगी, कंपनी ने कीमत नहीं तय की। 
 
यामाहा की फेसिनो: टू व्हीलर बाजार में यामाहा ने 113 सीसी में फेसिनो को कई नए रंगों में उतारकर बड़ी दावेदारी पेश की है। 66 किमी/ली का माईलेज क्लेम किया है। 54,593 रुपये एक्स शोरूम प्राइज, 7.1 पीएस और 7500 आरपीएम दिया है। 
 
होंडा एक्टिवा-5जी: देश में स्कूटी के सबसे बड़े हिस्सेदार होंडा ने अपनी सबसे मशहूर होंडा एक्टिवा को एक नए कलेवर में एक्टिवा-5जी पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 53 हजार के बीच रखी है। 109.19 सीसी, 60 किमी/ली माईलेज, 83 किमी/घंटे की रफ्तार। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर से यवाओं को आकर्षित किया है। 
 
सुजूकी बर्गमैन स्ट्रीट: कंपनी ने प्रीमियम ग्राहकों के लिए स्कूटी बाजार में पेश की है। 125 सीसी में कंपनी ने क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप्स, 12 वोल्ट चार्जिंग प्वाइंट, मल्टी फंक्शन की स्लॉट और फुल डिजिटल कंसोल दिया है। इसकी कीमत 75 से 80 हजार के बीच में रखी जा सकती है। 

Back to top button