SBI का तोहफा: FD पर मिलेगा और ज्यादा ब्याज, लागू हुई नई दरें

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छोटे डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाया गया है। ब्याज दरों में हुआ बदलाव आज यानि 30 जुलाई से लागू हो गया है।

1 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज
एसबीआई के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट की 1 साल से नीचे की जमा योजनाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं है जबकि 1 साल से ऊपर की सभी जमा योजनाओं पर ब्याज की दर 5 बेसिस प्वाइंट से लेकर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया गया है।

वरिष्ठ नागरिकों को भी फायदा
वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधि के दौरान 1 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए 1-2 साल की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.70 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है।

Back to top button