SBI SO recruitment 2018: 119 पदों पर वैकेंसी, करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नोटिफिकेशन जारी कर कानून और प्रबंधन के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2018 है. अभी पिछले महीने ही SBI ने वेल्थ मैनेजमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिर के पदों पर नियुक्तियां की हैं.SBI SO recruitment 2018: 119 पदों पर वैकेंसी, करें ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी उम्र का प्रमाण पत्र लगाना होगा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, अनुभव आदि का प्रमाण पत्र देना होगा. SBI के Specialist Officer – DM Law and Management Executives पदों पर डायरेक्ट आवेदन के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं. http://ibps.sifyitest.com/sbiscofmar18/

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन कब शुरू: 20 मार्च 2018

आखिरी तारीख: 7 अप्रैल 2018

वैकेंसी का विवरण : 
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS-III): 35 (जनरल- 19, SC-05, ST-02,OBC-09)
डिप्टी जनरल मैनेजर (Law) TEGS-VI (कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित): 1 (जनरल-01, SC-00, ST-00, OBC-00)
डिप्टी जनरल मैनेजर (Law) TEGS-VI (रेगुलर): 1 (जनरल-01, SC-00, ST-00, OBC-00)
डिप्टी मैनेजर (Law) MMGS-II: 82 (जनरल-42, SC-12, ST-06, OBC-22)

वेतन:
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: 42020-1310/5-48570-1460/2-51490 (करीब Rs. 18.00 लाख प्रति वर्ष)
डिप्टी जनरल मैनेजर (Law): करीब Rs 40.20 लाख
डिप्टी जनरल मैनेजर Law ग्रेड-II: 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 (करीब Rs 15 लाख सालाना)
डिप्टी जनरल मैनेजर (Law) TEGS-VI (कॉन्ट्रैक्ट आधारित): CTC 47.00 लाख प्रति वर्ष.

उम्र सीमा
डिप्टी मैनेजर Law: 25 से 35 साल
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव : 30 से 40 साल
डिप्टी जनरल मैनेजर Law: 42 से 52 साल

शैक्षणिक योग्यता
डिप्टी मैनेजर Law: लॉ की डिग्री हो साथ में चार साल का अनुभव भी हो.
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव : CA/ICWA/ACS/ MBA फाइनांस हो या फाइनांस में 2 साल का PG डिप्लोमा हो साथ में 5 साल का अनुभव भी हो.
डिप्टी जनरल मैनेजर Law: लॉ डिग्री हो और साथ में 17 साल का अनुभव हो.

कैसे करें अप्लाई :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहां http://ibps.sifyitest.com/sbiscofmar18/ लिंक भी दिया गया होगा. इस पर क्लिक कर आप अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन एप्लिकेशन में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आपका अपडेटेड रेज्यूमे
ID प्रूफ
जन्म प्रमाणपत्र
शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
अनुभव का प्रमाण पत्र
फॉर्म 16
ताजा फोटो
हस्ताक्षर

Back to top button