SBI ने ग्राहकों को अचानक भेजा ये मैसेज, जान ले यह नहीं तो खाते में कुछ नहीं बचेगा

PNB फ्रॉड के बाद देश का हर बैंक दाेगुना सतर्क हो गया है। अब SBI ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे जरूरी संदेश दिया है। पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को मैसेज भेजा है। इस मैसेज में ऐसी 4 चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कभी भी ग्राहक को किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर नहीं करना है।

SBI ने ग्राहकों को अचानक भेजा ये मैसेज, जान ले यह नहीं तो खाते में कुछ बचेगा नहीं

 

ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें कोई और जानकार आपको ठग सकता है। आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती और वे इनमें से कुछ इंफॉर्मेशन अंजान व्यक्ति के साथ शेयर कर देते हैं।

बड़ी खबर: त्रिपुरा में खिला कमल, 25 साल के किले को कर दिया ध्वस्त

 

बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके साथ लूट हो चुकी है। इस तरह के मामले न हों इसलिए बैंक ग्राहकों को मैसेज भेजकर अवेयर कर रहा है। हम बता रहे हैं एसबीआई द्वारा ग्राहकों को किन चीजों को किसी दूसरे के साथ शेयर करने से मना किया गया है।

बैंक ने इन चीजों को गुप्त रखने के लिए कहा है

  • कार्ड नंबर
  • CVV
  • OTP
  • PIN

 

Back to top button