SBI PRELIMS EXAM: जानिए कब जारी होंगे नतीजें

नई दिल्ली : पिछले दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एसबीआई पीओ प्रिलिम्स परीक्षा (SBI PO Prelims exam) का आयोजन हुआ था. जिसका रिजल्ट कल आने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन यह अब तक नही आ सका हैं. हालांकि परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से चेक कर सकते है. SBI PRELIMS EXAM: जानिए कब जारी होंगे नतीजें

बता दे कि इस परीक्षा का आयोजन 1, 7 और 8 जुलाई को किया गया था. परिणाम जारी होने के बाद अगले माह 4 अगस्त को एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा (SBI PO Main Exam) का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार बैठ सकेंगे. जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन (GD) जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम…

– परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाए.
– आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आप लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
– नए पेज को ओपन करते ही आपके समक्ष SBI PO 2018 results की एक लिंक आएगी. आप उस पर क्लिक करें.
– इस क्रम में अब आप रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी दर्ज करें.
– यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने खुल जाएगा. 

Back to top button