SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, मुख्य परीक्षा अगस्त में

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आखिरकार घोषित कर दिया है। कई दिनों की देरी के बाद रिजल्ट सोमवार शाम जारी किया गया। जो उम्मीदवार एसबीआई की इस परीक्षा में बैठे थे वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।    SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, मुख्य परीक्षा अगस्त में

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 20 जुलाई को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से परिणाम जारी होने में देरी हो गई। अब रिजल्ट सोमवार शाम को जारी किया गया। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

* एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

* करियर के टैब पर जाएं और एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।

* अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।

* अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकला लें।

एसबीआई की मुख्य परीक्षा का आयोजन अगस्त में कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

इस परीक्षा के जरिये एसबीआई में 8301 पद भरे जाएंगे। प्रीलिम्स में बैंक ने कोई मिनिमम कट ऑफ मार्क्स नहीं रखे हैं। मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर उम्मीदवार के 1/4 अंक काटे जाएंगे। 

Back to top button