SBI खोलता है ये खास खाता, FD से ज्यादा ब्याज

सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा कदम उठता रहता है. इसी कड़ी बैंक एक खास तरह का खाता खोलता है. इसमें सामान्य खातों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही, टैक्स छूट मिलती है. ग्राहक इसमें खाता खुलवाकर कंपाउंड का फायदा उठा सकते है. आइए जानें इसके बारे में…SBI की इस सुविधा के तहत आप बैंक के साथ पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. इसे आप महज 500 रुपये की न्यूनतम डिपोजिट के साथ खोल सकते हैं. इस पर आपको 8 फीसदी ब्याज भी मिलेगा. (ये भी पढ़ें-SBI ग्राहक ध्यान दें: अब घर बैठे ऐसे जमा करें एफडी से जुड़ा ये जरूरी फॉर्म, ब्रांच का भी बदला नियम)क्या होता है पीपीएफ-पब्ल‍िक प्रोविडेंट फंड दरअसल एक सरकारी स्कीम है. छोटी बचत योजनाओं में से एक इस स्कीम में आप बैंक के साथ ही पोस्ट ऑफ‍िस के जरिये भी खाता खोल सकते हैं. लेक‍िन अक्सर आपको इसे खुलवाने की खातिर ब्रांच जाना पड़ता है. हालांकि अब एसबीआई समेत कुछ चंद बैंकों ने इसे ऑनलाइन खोलने की सुविधा आपको दी है. (ये भी पढ़ें-SBI खोल रहा है खास लोगों के लिए ये बैंक खाता! जानिए इसके बारे में सबकुछ…)ध्यान रखनें वाली बातें- पीपीएफ खाता जब आप खुलवाते हैं, तो यह 15 साल के लिए खुलवाया जाता है. आप मैच्योरिटी से पहले इसे विद्ड्रॉ कर सकते हैं. लेक‍िन यह कुछ खास परिस्थ‍ितियों में ही किया जा सकता है.इस खाते में आप एक साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. दूसरी बात यह भी ध्यान रखें कि एक व्यक्ति के नाम पर एक ही पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है. (ये भी पढ़ें-SBI खाताधारक सावधान, ऐसे बचाएं चोरों से पैसा)मिलते हैं ये फायदें-पब्ल‍िक प्रोविडेंट फंड (PPF) के साथ आपको कई फायदे मिलते हैं. सबसे पहले तो इसे आप महज 500 रुपये में खुलवा सकते हैं. इस पर आपको 8 फीसदी ब्याज मिलता है. इसके अलावा इसमें आप जो भी पैसा रखते हैं, उस पर आपको ट्रिपल टैक्स बेनेफ‍िट मिलता है. इसका मतलब यह है कि इसमें आप जो रकम जमा करते हैं, उस पर भी टैक्स छूट होती है. मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी छूट और मिलने वाले ब्याज पर भी किसी तरह का टैक्स आपको चुकाना नहीं पड़ता है.कैसे खोलें खाता-भारतीय स्टेट बैंक के साथ इस खाते को घर बैठे खुलवाने की खातिर आपके पास एसबीआई नेटबैंक‍िंग होना जरूरी है. इसके जरिये आपका पीपीएफ खाता खुल जाएगा और इसे उस ब्रांच से जोड़ दिया जाएगा, जिसमें आपका खाता है.पीपीएफ खाता खुलवाने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन नहीं है. इसे खोलने की प्रक्र‍िया आप ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं. इसके जरिये आप फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद आपको फॉर्म भरकर नो योर कस्टमर (KYC) डॉक्युमेंट्स को लेकर ब्रांच में जाना होगा. इसके बाद अकाउंट खोलने की प्रोसेस यहां पूरी कर दी जाएगी.

Back to top button