सऊदी अरब ने दी अमेरिका को चेतावनी, कहा- प्रतिबंध लगाए तो देंगे जवाब

रियाद। सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल के लापता होने के मामले पर रविवार को कहा कि अगर अमेरिका की ओर से रियाद पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाया जाता है तो उसका जवाब दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि अगर सऊदी अरब को पत्रकार की हत्या या गायब कराने का दोषी पाया गया तो वो उसे सजा देंगे।

सऊदी पत्रकार जमाल दो अक्टूबर को इस्तांबुल के सऊदी दूतावास से लापता हो गए थे। पत्रकार को सऊदी सरकार और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आलोचक माना जाता है। एसपीए समाचार एजेंसी की ओर से बताया गया कि सऊदी अरब किसी भी तरह की धमकी, आर्थिक प्रतिबंध या फिर राजनीतिक दबाव से डरने वाला नहीं है।

सऊदी अरब का कहना है कि अगर झूठे आरोप के साथ किसी भी तरह की कार्रवाई की जाती है तो उसका जवाब एक बड़ी कार्रवाई के ज़रिए दिया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी प्रतिबंध की बात सामने आने के बाद सऊदी के शेयर बाजार में सात फीसद की गिरावट आई है।

Back to top button