सैमसंग के यूजर्स के लिए खुशखबरी, आने वाला है कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस साल मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A32 की कीमत अब 1000 रुपये सस्ती हो गई है। बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन को 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। सैमसंग ने स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद अब ग्राहक ये स्मार्टफोन 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही दिखाई दे रही है।

इसके साथ ही सैमसंग ने हाल ही में अपने हाई-एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। Samsung Galaxy Z Fold 2 की कीमत भारत 15,000 रुपये कम कर दी है। कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत अब 1,34,999 रुपये हो गई है। 

Samsung Galaxy A32 के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A32 फोन 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले को पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है जो स्क्रीन को सुरक्षित रखने में मदद करता है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर प्रोसेसर है। सैमसंग गैलेक्सी A32 के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Samsung Galaxy A32 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी A32 केवल एक वेरिएंट में आता है जो 6GB RAM +128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को ग्राहक Awesome Black, Awesome White, Awesome Blue और Awesome Violet कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका मैन कैमरा 64MP है, फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है।

Back to top button