Samsung के 6 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत घटी

Samsung Galaxy A8+ को भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में 32,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 30,990 रुपये में उपलब्ध है.

Samsung के 6 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत घटीमाना जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती Xiaomi Mi Mix 2, OnePlus 5T और Nokia 8 से मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर की गई है. ग्राहक Galaxy A8+ को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन से खरीद सकते हैं. साथ ही यहां ग्राहक प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर नो कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक 14,772 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy A8+ (2018) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 18.5:9 रेशियो के साथ 6-इंच फुल-HD+ (1080×2220 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  दो 2.2GHz कोर और छह 1.6GHz कोर के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसमें f/1.7 अपर्चर और PDAF 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है और ये स्मार्टफोन सैमसंग पे फीचर को सपोर्ट भी करता है.

ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसकी बैटरी 3500mAh की है. Galaxy A8+ (2018) में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 और LE, NFC, USB Type-C, GPS और GLONASS सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर है, इसके अलावा यह स्मार्टफोन सैमसंग पे भी सपोर्ट करता है.

Back to top button