Samsung Galaxy Note 10, Realme 5, Mi A3 जानिए टेक जगत की बड़ी खबरें…

इस सप्ताह भारत में तीन स्मार्टफोन्ल लॉन्च किए गए हैं, जिसमें Samsung का फ्लैगशिप नोट सीरीज, रियली 5 सीरीज और Mi A3 शामिल है। सबसे पहले हम बात करते हैं इस सप्ताह लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus की। इस स्मार्टफोन सीरीज को हाई प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy Note 10 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 69,999 है, जबकि Galaxy Note 10+ के 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 79,999 है। वहीं इसके 12GB रैम + 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,999 है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Galaxy Note 10 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट दिया गया है जबकि Galaxy Note 10+ में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ एक अतिरिक्त रियर कैमरा भी दिया गया है।

Realme 5 को बहुत ही कम्पैरेटिव प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट को आप Rs 9999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Realme 5 Pro को आप Rs 13,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की खास बात ये है कि दोनों ही स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरे के अलावा एक टेलिफोटो सेंसर, एक वाइड एंगल सेंसर और एक माइक्रो सेंसर दिया गया है। Realme 5 Pro कई मामलों में हाल ही में लॉन्च हुए Realme X से भी बेहतर है।

Xiaomi के एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन Mi A3 की। इस स्मार्टफोन को Rs 12,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। साथ ही इसमें Redmi K20 Pro से बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Mi A3 कंपनी के एंड्रॉइड वन सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB+64GB और 6GB+128GB के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में 48+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेट अप दिया गया है। फोन में 6.08 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Back to top button