Samsung Galaxy M40 के साथ Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च…

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने M सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy M40 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ दिन पहले एक वीडियो के जरिए जानकारी दी थी। इस स्मार्टफोन के साथ इस बार Samsung ने बजट रेंज में M-सीरीज के साथ ही नए A-सीरीज को मिड रेंज के यूजर्स के लिए उतारा है।

A-सीरीज में अब तक 6 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं जिसमें Galaxy A10, A20, A30, A50, A70 और A80 शामिल हैं। Galaxy A10 और A20 को बजट रेंज में जबकि A30, A50 और A70 को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। Galaxy A80 इस सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस है जिसे एक खास किस्म के कैमरे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A10s के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy M40 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ ही Galaxy A10s को भी लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy A10s को भी Galaxy A10 की तरह ही Rs 8,000 से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें Mediatek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Galaxy A10 की तरह ही Galaxy A10s को भी 2GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A10s में इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम OneUI पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके फीचर्स Galaxy A10 की तरह ही हो सकते हैं

Samsung Galaxy A10

Samsung Galaxy A10 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन 2GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम OneUI पर काम करता है।

Samsung Galaxy M40
Samsung Galaxy M40 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया जाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस सीरीज के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया जाएगा। इसमें 2340X1080 रिजोल्यूशन का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी 90 फीसद से ज्यादा दिया जाएगा। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।

Back to top button