इस दिन से होगी सैमसंग गैलेक्सी जे8 की सेल, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

सैमसंग ने पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी जे8 की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे8 को 28 जून से सैमसंग के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा, हालांकि कंपनी के स्टोर के अलावा यह फोन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस फोन को पिछले महीने कंपनी ने ैगैलेक्सी ए6 प्लस, जे6 के साथ लॉन्च किया था।इस दिन से होगी सैमसंग गैलेक्सी जे8 की सेल, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

इस फोन में चैट ओवर वीडियो नाम से एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप चैटिंग के दौरान भी आसानी से वीडियो देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे8 ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के खास फीचर की बात करें तो इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी जे8 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में फिजिकल होम नहीं दिया गया है। आप ऊपर की स्वैप करके होम, बैक और कैंसल बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे का अपर्चर  f/1.9 है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि कम रौशनी में भी शानदार फोटो आएगी।

इस फोन के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इस फोन की कीमत 18,990 रुपये है।

Back to top button