Samsung का ये नया फोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने अपना नया F-सीरीज फोन, Galaxy F36 5G, भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 20,000 से कम रखी गई है और इसे Exynos 1380 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर में लेदर फिनिश बैक पैनल दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। साथ ही, इसमें Google का सर्किल टू सर्च और Gemini Live जैसे ढेर सारे AI फीचर्स भी दिए गए हैं। Galaxy F36 5G में 5,000mAh की बैटरी भी है।
Samsung Galaxy F36 5G की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy F36 5G की कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 17,499 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध है।
ये नया F-सीरीज स्मार्टफोन 29 जुलाई, दोपहर 12 बजे से Flipkart और Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- कोरल रेड, लक्स वायलेट और ओनिक्स ब्लैक में पेश किया गया । सभी वेरिएंट्स में लेदर फिनिश रियर पैनल है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।
Samsung Galaxy F36 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F36 5G एक डुअल-सिम फोन है, जिसमें 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले फुल-HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसे Mali-G68 MP5 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर भी है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy F36 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी 50-मेगापिक्सल f/1.8 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सलअल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
ये फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है। Samsung ने 6 जेनेरेशन के Android OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैचेस का वादा किया है। इसमें गूगल सर्किल टू सर्च, जेमिनी लाइव, ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर और AI एडिट सजेशन्स जैसे AI फीचर्स भी हैं।
Galaxy F36 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और GPS + GLONASS सपोर्ट है। फोन का साइज 164.4×77.9×7.7mm है और वजन 197 ग्राम है।