प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ देने के बाद खबर है कि अब उनकी जगह कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया है. भारत में खास बात है कि सलमान खान की जिंदगी की अलग-अलग स्टेजिस को दिखाया जाएगा. कुछ दिन पहले भी सलमान खान की तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे आग के गोले के बीच बैठे थे. वहीं अब दबंग खान की एक ओर तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में सलमान, फैन के साथ पोज दे रहे हैं जिसमें वह अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आए हैं. इस अलग अंदाज को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म बहुत मजेदार होने वाली है. इस फोटो में सलमान की मस्कुलर बॉडी और 60 के दशक की हेयर स्टाइल दिख रही हैं. बता दें, डायरेक्टर अली अब्बास जफर की ‘भारत’ एक कोरिअन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है.
Salman Khan On The Sets Of #Bharat pic.twitter.com/u96ExnRQ38
— Salman Khan Universe (@salmanuniv) July 29, 2018
सलमान और प्रियंका इससे पहले फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में साथ नजर आए थे. इसके अलावा ‘सलामे इश्क’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं. सलमान खान पहले ही ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने की शुरूआत से शुरू करने वाली थीं. इसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजाद भारत के अब तक के सफर को दिखाया जाना है. अली अब्बास जफर काफी लम्बे समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे.