SAIL ने निकालीं 11 वेकेन्सी, ऐसे करें आवेदन

रिक्त पदों की संख्या – 11 पद (छत्तीसगढ़)
पद का नाम– फायरमैन कम फायर इंजन ड्राइवर
शैक्षिक योग्यता– इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों 10वीं पास के साथ हैवी मोटर वीइकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
पे स्केल– 15830-22150 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा (00.11.2015 तक) – 18 से 28 वर्ष
आवेदन शुल्क– 150 रुपए
एससी/एसटी/ईएसएम कैटिगरी के आवेदक नि:शुल्क आवेदन करें।
ऐसे होगा चयन– आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09.11.2015
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।