Sadhvi Pragya Thakur ने चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा कि जल्द ही वकील के जरिए जवाब दूंगी…

मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस के पूर्व चीफ हेमंत करकरे पर विवादित बयान देने के बाद बचे बवाल पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन अब चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी बयान पर जवाब मांगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें चिठ्ठी लिखकर शहीद करकरे पर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एटीएस के पूर्व चीफ हेमंत करकरे को शहीद मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हेमंत करकरे को उनके कर्मों की सजा मिली है। इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया था। साध्वी प्रज्ञा की चौतरफा आलोचना हो रही थी। साध्वी को घिरते देख भाजपा ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया था। इसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी। हालांकि अब चुनाव आयोग ने साध्वी और भाजपा जिलाध्यक्ष को चिठ्ठी लिखकर इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। उन्होंने कहा कि, “हम नियम पर चलते हैं और मैं नोटिस से डरने वाली नहीं हूं।” जिला निर्वाचन अधिकारी ने जो नोटिस दिया है। वकील के जरिए उसका जवाब भेजा जाएगा। भोपाल में जनसंपर्क की मंजूरी नहीं देने भी उनका गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है कि कांग्रेस के लोग उनसे डर रहे हैं। इसलिए जनसंपर्क की मंजूरी नहीं दी गई।

Back to top button