टोपी पहनाने के मुद्दे पर भड़कीं साध्वी, चेतावनी देते हुए सोनिया गांधी को बुर्का पहनाने की बात कही 

मुजफ्फरनगर । हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि शशि थरूर, दिग्विजय सिंह तथा राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टोपी नहीं पहनने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। कई मौकों पर उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की।

साध्वी ने कांग्रेसी नेताओं को चेतावनी दी कि यदि उनमें हिम्मत है तो आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को बुर्का पहनाकर दिखाएं। मेरठ से हरिद्वार जाते समय हाईवे पर मीडिया से बातचीत में साध्वी ने मोदी-योगी को टोपी ऑफर करने वाले नेताओं को चुनौती दी कि वे हिंदुस्तान के मौलवियों को तिलक लगाकर गंगाजी की आरती उतरवा कर दिखाएं।

दंगों के मुकदमों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को ये मुकदमे वापस लेने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगे के असली गुनहगार आजम खान हैं। उन्हें जेल में डालना चाहिए। तभी मुजफ्फरनगर के लोगों को न्याय मिलेगा।  

Back to top button