शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा

मुंबई। निर्यातकों एवं बैंकों की ताजी बिकवाली से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 67.97 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया को समर्थन मिला।

इसके अलावा , अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद को लेकर भी निवेशकों ने सकारात्मक रुख अपनाया, इसके चलते घरेलू शेयर बाजार में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली।

इसका असर रुपए पर भी पड़ा। कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 16 माह के निचले स्तर पर 68.12 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 43.50 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढक़र 34,659.63 अंक पर पहुंच गया। 

Back to top button