राजस्थान में दलितों के घर अल्पाहार करेंगे संघ के स्वयंसेवक

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के देशभर में होने वाले शिक्षा वर्गों में सामाजिक समरसता पर विशेष जोर दिया जाएगा। समाज में सामाजिक समरसता का माहौल पैदा करने के लिहाज से प्रशिक्षणार्थी स्वयंसवेक प्रतिदिन अनुसूचित जाति (दलित समाज ) के घरों में जाकर अल्पहार करेंगे।राजस्थान में दलितों के घर अल्पाहार करेंगे संघ के स्वयंसेवक

शिक्षा वर्गों में कहीं भी भोजन नहीं बनाया जाएगा। भोजन शिविर स्थलों के आसपास के घरों से बनकर आएगा। संघ के शिक्षा वर्गों की कड़ी में राजस्थान में शिविर लगना प्रारम्भ हो गया है।

कोटा में विशेष शिक्षा वर्ग पिछले दो दिन से चल रहा है,जिसमें राजस्थान,पश्चिमी महाराष्ट्र और मध्यभारत क्षेत्र के स्वयसेवक प्रशिक्षण लेंगे। सीकर,जोधपुर और चित्तोडगढ़ में भी संघ के शिक्षा वर्ग 20 मई से शुरू होंगे।

राजस्थान में आयोजित होने वाले शिक्षा वर्ग में क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास,सह क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम और क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी स्वयंसेवकों को संघ की रीति-नीति का पाठ पढ़ाएंगे।  

 
Back to top button