RSMSSB ने 11,255 पदों के लिए एडमिट कार्ड किया जारी

RSMSSB ने एलडीसी के 11,255 पदों  के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड RSMSSB की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सहायक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र 3 अगस्त शाम 5 बजे के बाद से जारी कर दिए गए थे। जिनकी परीक्षा 12 अगस्त से आयोजित की जा रही है।RSMSSB ने 11,255 पदों के लिए एडमिट कार्ड किया जारी

उम्मीदवार इन आसान तरीकों से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-

स्टेप 1- RSMSSB की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।

स्टेप 2- उसके बाद LDC एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपनी डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 4 – सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।

जानें परीक्षा का पैटर्न

जिन लोगों ने RSMSSB की परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए परीक्षा का पैटर्न जानना बेहद ज़रूरी है। आपको बता दें कि उम्मीदवार के चयन के लिए परीक्षा दो भागों (ऑब्जेक्टिव टाइप और टाइपिंग टेस्ट) के रूप में होगी। 3 घंटे के इस टेस्ट में सामान्य ज्ञान से लेकर साइंस, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेेजी, कंप्यूटर आदि सब्जेक्ट्स से संबंधित सावाल पूछे जाएंगे।

ऑब्जेक्टिव टाइप

– यह परीक्षा दो भागों में होगी।

– पहले भाग में सामान्य ज्ञान और साइंस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

– दूसरे भाग में सामान्य हिंंदी और सामान्य अंग्रेजी विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

– 100 अंकों की इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

टािइपिंग टेस्ट

– अगर आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं तब आपका सामना टाइपिंग टेस्ट से होगा।

– यह परीक्षा भी दो भागों में होगी।

– कंप्यूटर इन हिंदी और कंप्यूटर इन इंग्लिश, जिसमें गति परिक्षण, दक्षता परिक्षण के द्वारा परिणाम निकाला जाएगा।

– 100 अंकों की इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा।

Back to top button