14 से 19 सितंबर तक बदले रूट से होगा इन ट्रेनों का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ऐशबाग से सीतापुर रेलखंड के मध्य  14 से 19 सितंबर के बीच नॉन इंटरलाकिंग कार्य कराया जाएगा। इसके कारण शताब्दी, लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

इनमें ट्रेन नंबर 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511 गोरखपुर-तिरूअनन्तपुरम् एक्सप्रेस को 16 सितंबर को लखनऊ जंक्शन के बजाय चारबाग से  चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 15 सितंबर, 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 17 सितंबर, ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी  लखनऊ जंक्शन के बजाय  चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेंगी।

12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 19 सितंबर, 12512 तिरूअनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 और 16 सितंबर, 12590  सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 सितंबर, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस का लखनऊ जंक्शन की जगह  चारबाग से होगा।

यहां देखें, ट्रेनों का रूट

ट्रेन नंबर 12004 एवं 12003 नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन की जगह पर चारबाग रेलवे स्टेशन से आवागमन होगा। इसके साथ ही गोरखपुर से 14 से 19 सितंबर तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी।

जबकि  बरौनी से 13 से 18 सितंबर को संचालित होने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस बादशाहनगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 14 से 19 सितंबर तक बादशाहनगर से चलेगी।

Back to top button