दूसरे टी-20 से पहले इंग्लैंड दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात

टीम इंडिया के धुआंधार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले बयान दिया है। शुक्रवार रात भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेलना है। ऐसे में ‘हिटमैन’ को लगता है कि अगर टीम इंडिया आयरलैंड को इस मैच में भी हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करती है तो इंग्लैंड दौरे से पहले यह ‘मेन इन ब्लू’ के लिए आत्मविश्वास बढाने का काम करेगा।दूसरे टी-20 से पहले इंग्लैंड दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात

3 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड सीरीज में पहले टीम को 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है फिर 3 वनडे मैच की वनडे सीरीज का नंबर आएगा। श्रंखला का अंत 5 टेस्ट से होगा। जहां टीम इंडिया की असली परीक्षा होनी है। 

रोहित शर्मा कहते हैं कि, इंग्लैंज दौरा एक चुनौतीपूर्ण सफर है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ हुए यह 2 टी-20 मैच टीम के लिए अच्छे अभ्यास मैच का काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगर हम दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो इस जीत से हमें इंग्लैंड दौरे पर विश्वास मिलेगा।’

IPL में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा ने पहले टी-20 जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए 76 गेंदों में आतिशी 97 रन ठोक दिए। अपनी इस शानदार वापसी पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि, ‘
लंबे समय बाद देश के लिए खेल अच्छा रहा। मैंने और शिखर धवन ने एक बड़ी साझेदारी की और टीम को मैच दिलाया।’

याद हो कि पहला मैच 76 रन से जीतने के बाद 29 जून को भारत-आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जाना वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू हो होगा।

Back to top button