अररिया में RJD की जीत देश के लिए खतरा: गिरिराज सिंह

बिहार के अररिया में लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद केंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है. इसने एक कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है.ये बिहार के लिए खतरा नहीं है, देश के लिए खतरा होगा.

बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी चुनाव प्रचार के दौरान अररिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, राजद प्रत्याशी सरफराज आलम जीत जाएगा तो अररिया आईएसआईएस का अड्डा बन जाएगा. यदि बीजेपी से प्रदीप सिंह जीतता है तो अररिया देशभक्तों का अड्डा बन जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को आइएनएक्‍स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में दी राहत

गिरिराज सिंह ने इससे पहले आतंकवाद को कांग्रेस से जोड़ते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा था, आतंकवाद के समाप्त होने से कांग्रेस परेशान है और कांग्रेस के समाप्त होने पर आतंकवादी परेशान हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी.

 
 
 
Back to top button