ऋषि कपूर को कैंसर की अटकलों पर भड़के बड़े भाई रणधीर कपूर, दिया ऐसा बयान  

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने अपने छोटे भाई ऋषि कपूर को कैंसर के ईलाज के लिए विदेश जाने की खबरों को सिरे से गलत बताया है. 29 सितंबर को ऋषि कपूर ने छुट्टी लेने और अपना इजाल कराने के लिए अमेरिका जाने की जानकरी ट्विटर पर दी थी. साथ ही उन्होंने यह अनुरोध किया कि ‘अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं.’ हालांकि, बाद में कई रिपोर्टों में कहा गया कि ऋषि कपूर को थर्ड स्टेज का कैंसर है जिसके लिए वह इलाज कराने अमेरिका गए हैं. ऋषि कपूर को कैंसर की अटकलों पर भड़के बड़े भाई रणधीर कपूर, दिया ऐसा बयान  

इस सभी अफवाहों को रोकने के लिए एक साक्षात्कार में रणधीर कपूर ने कहा कि ‘यह अनुमान लगाने के लिए अनुचित समय है कि उन्हें कैंसर है.’ ‘हम अभी तक नहीं जानते कि उसकी बीमारी की सही वजह क्या है, ऋषि खुद भी नहीं जानता कि वह किस बीमारी से पीड़ित है. अभी तो वहां उनके हेल्थ टेस्ट भी शुरू नहीं हुए तो लोगों ने रिपोर्ट्स कैसे दे दीं, वह भी सीधी कैंसर की.’ 

बता दें कि ऋषि कपूर के साथ पत्नी नीतू और बेटे रणबीर भी हैं. इसलिए ही यह परिवारकृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी नजर नहीं आया. इस मौके पर कृष्णा राज कपूर के बड़े बेटे ने पूरी रस्मों को निभाया. रणधीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह समय हमारे परिवार के लिए बहुत दुख भरा है ऐसे में झूठी अफवाहें फैलाने वालों को थोड़ा सोचना चाहिए.

शनिवार को ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, ‘मैं कुछ चिकित्सकीय उपचार के लिए अमेरिका जाने के लिए काम से एक छोटी सी छुट्टी ले रहा हूं. मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें या अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं. अपने प्यार और शुभकामनाओं के साथ, मैं जल्द ही वापस आऊंगा.’

ऋषि कपूर को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर मुल्क में देखा गया था और उनकी अगली फिल्म राजमा चावल है.

Back to top button