अभी-अभी: नगालैंड के CM जेलियांग ने दिया इस्तीफा, BJP-NDPP की सरकार के गठन का रास्ता हुआ साफ

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद सरकार बनने का रास्ता भले ही पहले साफ हो गया हो, लेकिन नगालैंड में स्थिति मंगलवार को ही स्पष्ट हो सकी. मौजूदा मुख्यमंत्री और एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग ने आखिरकार मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.नगालैंड के CM जेलियांग

जेलियांग के इस्तीफे के बाद नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियो रियो को अगला सीएम नियुक्त किया है. यह नियुक्ति भारतीय संविधान की धारा 164 (1) के तहत की गई है. राज्यपाल ने रियो से 16 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने को भी कहा है.

Governor of Nagaland PB Acharya has appointed Neiphiu Rio as the Chief Minister of Nagaland under clause (1) of Article 164 of the Constitution of India. The Governor has also requested Shri Neiphiu Rio to prove his majority on the floor of the House on or before 16th March 2018. pic.twitter.com/Sj3m2cfP0L

राज्य की राजनीति में तब गतिरोध पैदा हो गया था, जब जेलियांग ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. जेलियांग को सरकार बनाने का भरोसा था. हालांकि, अब राज्यपाल आचार्य ने मौजूदा सीएम जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने सीएम जेलियांग से वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपनी पुरानी जिम्मेदारी निभाने को कहा है.

मंगलवार शाम जेलियांग ने इस संबंध में कई ट्वीट किए और इस बारे में जानकारी दी. जेलियांग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज दोपहर मैंने अपने साथ पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. हम भविष्य में साथ रहेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करेंगे.’

एक और ट्वीट में टीआर जेलियांग ने नगालैंड की जनता का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं एक बार फिर नगालैंड के मतदाताओं को जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम आपका सहयोग लेते रहेंगे और राज्य में शांति के लिए मिलकर काम करेंगे.’

ये है पूरा मामला

नगालैंड में शनिवार को परिणाम आने के बाद रविवार को बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था. जिसके बाद राज्यपाल ने एनडीपीपी नेता नेफियू रियो को सरकार बनाने का न्यौता दिया. मगर, मौजूदा सीएम और एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग ने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था. राज्यपाल ने उन्हें भी बहुमत साबित करने को कहा था.

दरअसल, 60 सीटों वाली नगालैंड विधानसभा में नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनपीएफ के प्रमुख जेलियांग ने दावा किया था कि उनके पास 29 विधायकों का समर्थन है. जबकि दूसरे तरफ एनडीपीपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को 12 सीटों पर जीत दर्ज हुई है. दोनों पार्टियों ने मिलकर ये चुनाव लड़ा था.

नगालैंड में एनपीपी और बीजेपी गठबंधन में सरकार बना रही है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को होगा.

Back to top button