रेवाड़ी गैंगरेप केस: रोहतक में दोस्त की स्पोर्टस एकेडमी में छिपा था आरोपी निशू

रेवाड़ी गैंगरेप केस में पुलिस ने अब तक सिर्फ एक मुख्य आऱोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अभी भी दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी निशू ने रोहतक में पनाह ली थी. वह रिठाल गांव में अपने एक दोस्त की स्पोर्ट्स एकेडमी में छिपा हुआ था.
हालांकि दोस्त को उसके गैंगरेप के मामले में शामिल होने की बात का पता नहीं था. पुलिस ने रेड मारकर आरोपी निशू को इस स्पोर्टस एकेडमी से धर दबोचा था. बता दें कि शातिर दिमाग वाला निशू कबड्डी का खिलाड़ी है. वहीं रोहतक में पनाह लेने से पहले निशू जींद भी पहुंचा था.बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक नीशु फोगाट को रविवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शनिवार को ही तीनों आरोपियों की तस्वीरें जारी की थीं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़वाने में मदद करने वाले को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, नीशू ने ही छात्रा से गैंगरेप की योजना बनाई थी. वहीं पुलिस अभी भी दो मुख्य आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.

Back to top button