पति-पत्नी के रिश्तों में दरार लाते है घर में रखे ऐसे सोफे

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखे सोफा पति-पत्नी के बीच दरार पैदा कर सकता है, हो सकता है आपने ये बात पहली बार सुनी हो लेकिन वास्तु के मुताबिक़ यह बात सच है कि घर में रखे सोफे पति-पत्नि के बीच कुछ मन-मुटाव पैदा करता है। अगर आपके बीच में लगातार झगड़े हो रहे हैं तो आप इन बातों पर ध्यान दे, तो चलिए जानते हैं घर में सोफा किस प्रकार से रखें कि यह घर में सुख-शांति स्थापित करें।
# दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखें सोफा:
घर के ड्रांइगरूम में सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में पति-पत्नी के बीच खुशहाली बनी रहती है साथ ही इस दिशा में सोफा सेट रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
# दीवार से दूर रखें फर्नीचर:
घर में कभी भी दीवार के साथ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए, अगर आपके घर की दिशा इस तरह से है कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोफा सेट नहीं रख सकते, तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा में सोफा सेट रख सकते हैं, लेकिन दीवार से हटकर ही सोफा रखना चाहिए।

हर साल कुछ इस तरह हो जाता हैं यह रेगिस्तान

# चंदन की लकड़ी से बना फर्नीचर:
घर मे कभी भी कीकर का फर्नीचर नहीं रखना चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। घर के लिए हमेशा चंदन, सागवान, साल, नीम, शीशम, अशोका की लकड़ी से बना फर्नीचर खरीदना चाहिए।
Back to top button