Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च, 11,000 रुपये से कम में मिल सकता है 48MP का कैमरा

यदि आप भी भारत में रेडमी नोट 7 के लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। रेडमी नोट 7 28 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च होगा। इसकी जानकारी खुद शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने दी है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू कर दी है जिसकी कीमत 480 रुपये है। बता दें कि रेडमी नोट 7 को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया है। Redmi Note 7 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है।Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च, 11,000 रुपये से कम में मिल सकता है 48MP का कैमरा

Redmi Note 7 की स्पेसिफिकेशन
डिजाइन की बात करें तो रेडमी नोट 7 काफी हद तक शाओमी के एमआई प्ले की तरह लगता है। Redmi Note 7 में 6.3 इंच की नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3 जीबी, 4 जीबी व 6 जीबी की रैम और 32 जीबी व 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

रेडमी नोट 7 का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है जिसे डेफ्ट के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

रेडमी नोट 7 की कीमत
Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन यानि करीब 10,000 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,199 युआन यानि करीब 12,400 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन यानि करीब 14,500 रुपये है। भारत में इस फोन की कीमत की जानकारी 28 फरवरी को लॉन्चिंग इवेंट में मिलेगी।

Back to top button