Realme ‘Holi Days’ सेल Realme U1 Realme C1 और Realme 2 Pro पर डिस्काउंट ऑफर्स

Realme ‘Holi Days’ सेल आज यानी 13 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और Realme के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी है। यह सेल 13 मार्च से लेकर 15 मार्च के बीच आयोजित की जा रही है। दो दिनों तक चलने वाले इस सेल में Realme के पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन्स Realme U1, Realme C1 और Realme 2 Pro पर डिस्काउंट ऑफर्स किया जा रहा है। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स को 10,000 रुपये के बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। Realme के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Xiaomi Redmi सीरीज से है। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में
Realme U1
इस फोन में 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन। Realme U1 दो मेमोरी वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB में उपलब्ध है। Realme U1 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। बात करते हैं फोन के कैमरा फीचर की तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme C1
Realme C1 के लेटेस्ट वेरिएंट को 28 जनवरी को ही 3GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट भी 2GB+16GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इसके नए वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4230 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Realme 2 Pro

Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme ‘Holi Days’ सेल पर मिलने वाले ऑफर्स
Realme U1 की खरीद पर यूजर्स को 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके बेस वेरिएंट को आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप Amazon और Realme के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं। Realme 2 Pro पर भी फ्लैट 1,000 रुपये का भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन्स को आप Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं। Realme C1 पर 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है जबकि इसके अन्य वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन्स को आप Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं।

Back to top button