Realme C2 को भारत में लॉन्च कर दिया, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स…

Realme C2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने अपने इस नए बजट स्मार्टफोन को डायमंड-कट डिजाइन के साथ पेश किया है। Realme C2 में ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ 19.5:9 का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। Realme C2 पिछले साल लॉन्च हुए Realme C1 का सक्सेसर मॉडल है। Realme C2 की टक्कर Samsung Galaxy M10 और Redmi 7 से होगी। फोन दो स्टोरेज वैरिएंट- 16GB और 32GB में लॉन्च किया गया है। फोन में स्टोरेज बढ़ने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme C2 की भारत में कीमत और उपलब्धता: Realme C2 को भारत में 2GB रैम + 16GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए Rs 5999 में लॉन्च किया गया है और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए Rs 7999 में लॉन्च किया गया है। फोन, डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर विकल्प में आता है। फोन सेल के लिए Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 15 मई को 12PM से शुरू होगी।

Realme का प्लान अब अपने प्रतिस्पर्धियों को मात देकर टॉप तक पहुंचने का है। कंपनी अब Samsung Galaxy M10 और Redmi 7 जैसे बजट फोन्स के जवाब में Realme C2 को लेकर आई है। Galaxy M10 भारत में Rs 7990 की शुरूआती कीमत में भारत में उपलब्ध है। वहीं, Redmi 7 के Redmi Y3 के साथ 24 अप्रैल को लॉन्च होने की संभावना है। Redmi का फोन चीन में पहले से ही सेल पर उपलब्ध है। चीन में इसकी कीमत CNY 699 है, जो की Rs 7300 के करीब है।

Realme C2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: ड्यूल सिम Realme C2 स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर काम करता है। फोन में 6.1 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसी के साथ फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी उपलब्ध है। फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC के साथ 2GB और 3GB रैम विकल्प दिए गए हैं।

Realme C2 कैमरा: ऑप्टिक्स के मामले में Realme C2 में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में AI पॉवर्ड फीचर्स भी मौजूद हैं, जिससे सेल्फी को और बेहतर आउटपुट आता है। फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
 

Back to top button