RCB के कप्तान विराट कोहली ने IPL 2019 रचा एक नया इतिहास

RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2019 के सातवें मैच में मुंबई के खिलाफ एक नया इतिहास रच दिया। विराट को आइपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए 46 रन बनाने थे। उन्होंने इस मैच में 46 रन बनाए और इस कमाल की उपलब्धि को अपने नाम कर लिया। वो रैना के बाद आइपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

सबसे कम मैचों में विराट ने पूरे किए 5000 रन

विराट कोहली ने आइपीएल करियर के 165वें मैच में 5000 रन पूरा किया और उन्होंने रैना को पीछे छोड़कर नया इतिहास रच दिया। इससे पहले सुरेश रैना ने 177 मैच में इस आंकड़े को छूआ था। अब विराट रैना को पीछे छोड़कर सबसे कम मैचों में 5000 रन बनाने वाले आइपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 165 मैचों की 157 पारियों में इस आंकड़े को छूना है। रैना ने अब तक आइपीएल में 177 मैचों में 5034 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने 165 मैचों में 5000 रन बना लिए हैं। 

 विराट कोहली ने आइपीएल में अपने पहले 1000 रन सिर्फ 45 पारियों में पूरा किया था। आइए एक नजर डालते हैं विराट के इस बेहतरीन आंकड़े पर। 

Virat Kohli 5000 IPL runs

-1K: 45 innings (2011)

-2K: 79 innings (2013)

-3K: 110 innings (2015)

-4K: 128 innings (2016)

-5K: 157 innings (2019) *

ऐसी रही विराट की पारी- 

विराट ने इस मैच में 32 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। वो अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल छह चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 143.75 का रहा। 

एबी डिविलियर्स ने भी पूरे किए अपने 4000 रन

एबी ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ आइपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए। वो आइपीएल में ये कमाल करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। एबी ने अब तक आइपीएल में कुल 143 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 4032 रन बना लिए हैं। इस मैच में एबी ने नाबाद 70 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

Back to top button