RBSE 12th Arts Result 2019 22 मई को तीन बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं का आर्ट्स स्टूडेंट्स का रिजल्ट कर चुका घोषित

RBSE 12th Arts Result 2019 राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड आज तीन बजे 12वीं के स्टूडेंट्स का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर छात्र अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। कुछ दिन पहले ही बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर चुका है। राजस्थान बोर्ड ने 15 मई को 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए थे। इसी दिन बोर्ड ने इस बात के भी संकेत दे दिए थे कि राजस्थान बोर्ड जल्द ही आर्ट्स स्ट्रीम के भी परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

RBSE 12th Arts Result 2019: ऐसे करें चेक 
Rajasthan 12th Arts Result 2019 रिजल्ट आने के बाद rajresults.nic.in पर ऑन लाइन होगा। आप इस तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Step-1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

Step-2: होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

Step-3: मांगी गई जानकारी को भरें।

Step-4: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

Step-5: आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड 12वीं का पिछले साल का रिजल्ट 
पिछले साल 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी, साइंस में 87.78 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। मेरिट जारी करने में राजस्थान बोर्ड को कुछ समस्याएं थी, इसलिए इस बार मेरिट जारी नहीं करने की बात सामने आ रही है।

RBSE 12th Arts Result 2019 Live Updates:

03:41 PM: लड़कों का पास प्रतिशत- 86.05 और लड़कियों को पास प्रतिशत- 91.49 है।

03:40 PM: इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है।

03:38 PM:  रेग्युलर में 88.66 फीसदी जबकि प्राइवेट में 26.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

03:17 PM: पिछले साल 12वीं का आर्ट्स का रिजल्ट 88.89 प्रतिशत रहा था।

03:15 PM: 2019 में राजस्थान बोर्ड का आर्ट्स का पास प्रतिशत 88.66 रहा है।

03:09 PM: छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए RESULT space RAH12A space Roll number टाइप करके 56263 पर भेज दीजिए।

03:07 PM: राजस्थान बोर्ड का 12वीं कक्षा का आर्ट्स का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

03:06 PM: करीब साढ़े पांच लाख छात्र कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार

03:06 PM:  प्रेस कांफ्रेंस के बाद जारी होंगे नतीजे

03:05 PM:  कुछ ही देर में शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस

03:04 PM: पिछले साल 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी, साइंस में 87.78 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे

03:03 PM: बस कुछ ही देर में गोषित होने वाला है रिजल्ट

03:02 PM: छात्र rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

02:59 PM: छात्र नतीजे घोषित होने के बाद अपने स्कूल से मार्कशीट आज ही प्राप्त कर सकते हैं।

02:57 PM: ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अन्य वेबसाइट्सपर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

2.53 PM: 2018 में, कुल पास प्रतिशत 88.89 प्रतिशत था, इस साल कुल पास प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

2.51 PM: इस साल 5.3 लाख छात्र आर्ट्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं।

2.50 PM: बोर्ड द्वारा विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम का परिणाम 15 मई, 2019 को घोषित किया गया था।

2.49 PM: परिणाम rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

2.48 PM: 5.3 लाख उम्मीदवार आज कर रहे हैं नतीजों की प्रतीक्षा

2.46 PM: शाम को तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी

Back to top button