RBI ने EMI चुकाने के लिए दी 3 महीने की छूट, सिबिल स्‍कोर पर भी नहीं होगा असर

 
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कर्ज लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने देशभर के सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्‍तीय संस्‍थाओं (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ ही अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों को टर्म लोन की किस्‍त तीन महीने तक टालने की अनुमति दी है।
आरबीआई गवर्नर के मुताबिक, अगर आपने किसी बैंक से कर्ज लिया है और हर महीने उसकी ईएमआई देते हैं और किसी वजह से मौजूदा परिस्थितियों में आप उसकी ईएमआई तीन महीने तक नहीं दे पाते हैं तो आपका सिबिल स्‍कोर खराब नहीं होगा। आप तीन महीने बाद से अपनी ईएमआई फिर से शुरू कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की है। इससे एक दिन पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 21 दिनों के लॉकडाउन से निपटने के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान पहले ही किया था।

Back to top button