RBI का बड़ा फैसला, ये सरकारी बैंक अब हुआ प्राइवेट

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में खाताधारकों के लिए एक जरुरी खबर है। अब आपका बैंक सरकारी नहीं, ब्लकि प्राइवेट बैंक हो गया है। RBI की ओर से जारी नए सर्कुलर में आईडीबीआई बैंक को प्राइवेट बैंक की कैटेगिरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, RBI ने अपनी सर्कुलर में साफ कहा गया है कि आईडीबीआई में मालिकाना हक सरकार की जगह एलआईसी के हाथों जाने के बाद बैंक अब निजी क्षेत्र का उपक्रम हो गया है।

गौर हो एलआईसी ने हाल में आईडीबीआई बैंक में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था जिसके बाद LIC के पास आईडीबीआई बैंक का मालिकाना हक है। हालांकि, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने भारतीय जीवन बीमा निगम से IDBI Bank में अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए प्रस्ताव मांगा है।
गौर हो कि कर्ज के बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जून 2018 में बीमा नियामक ने एलआईसी को अनुमति दी थी। इस अधिग्रहण के तहत एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक में 28 दिसंबर को 14,500 करोड़ रुपए तथा 21 जनवरी को 5,030 करोड़ रुपये डाले थे।

Back to top button